Skip to main content

Posts

Showing posts with the label चना मसाला रेसिपी (बनाने की विधि-पकवान रेसिपी

चना मसाला रेसिपी (बनाने की विधि-पकवान रेसिपी)Hindi Recipe

चना मसाला रेसिपी (बनाने की विधि-पकवान रेसिपी चना मसाला एक बहुत ही  लाजवाब डिश है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। सभी लोग इसे बड़े शौक से खाना पसंद करते है। चना मसाला को आप रोटी, पराठा, चावल किसी भी चीज़ के साथ खा सकते है। प्रसिद्ध- चना मसाला वैसे तो पंजाब की प्रसिद्ध डिश है। इन्हें पंजाबी छोले या पंजाबी चना मसाला भी कहा जाता है। यह वहा के हर घर मे बनाये जाते है,अब यह पुरे देश मे प्रसिद्ध है। ओकेशन-   पंजाब के हर घर मे चना मसाला रोजाना के खाने मे बनाया जाता है। पर ज्यादातर हर फंक्शन  मे भी यह जरूर मिलेगा। ज्यादातर शादियो मे भी चना मसाला का स्टाल जरूर मिलता है। स्वाद-   चना मसाला का स्वाद बहुत ही मसालेदार और चटपटा होता है। चना मसाला बनने के बाद इसपर धनिया और प्याज़ डालने से इसका स्वाद और भी बढीया हो जाता है। वैसे तो चना मसाला ढाबो पर बहुत स्वादिष्ट मिलता है पर आप चाहे तो खुद अपने हाथो से और भी स्वादिष्ट बना सकते है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने की सभी सामग्री घर पर ही मिल जाती है। आपके घर कोई भी आय , रिश्तेदार या कोई भी उनको स्वादिष्ट चना मसाला खिलाए वो बेहद खुश हो ज...