Veg Momos Banana Samgri कितने लोगों के लिए :2 - 4 समय :15 से 30 मिनट मील टाइप :वेज आवश्यक सामग्री 100 ग्राम मैदा बारीक कटा एक प्याज बारीक कटी 4 से 5 लहसुन की कलियां बारीक कटी एक शिमला मिर्च बारीक कटी एक कप बंदगोभी आधा कप कद्दूकस की हुई गाजर आधा कप टोफू या पनीर (चूरा) 2 बड़े चम्मच तिल का तेल 1/4 चम्मच पिसी काली मिर्च 1/4 चम्मच लाल मिर्च बारीक कटी एक हरी मिर्च एक बड़ा चम्मच कद्दूकस किया अदरक एक बड़ा चम्मच सिरका (विनेगर) 1 टेबल स्पून सोया सॉस 2 टेबल स्पून बारीक कटा हरा धनिया स्वादानुसार नमक तेल Bnane ke vidhi - एक बर्तन में मैदा छान लें फिर इसे पानी से नर्म गूंदकर एक घंटे के लिए ढककर रख दें. - मोमोज का भरावन (स्टफिंग) बनाने के लिए एक कड़ाही में तेल गर्म करें इसमें प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर फ्राई करें. - इसके बाद कड़ाही में सारी सब्जियां, टोफू या पनीर, कालीमिर्च, लाल मिर्च, सिरका, सोया सॉस, नमक और हरा धनिया चलाकर मिलाएं. इसे 2 मिनट तक फ्राई होने दें. भरावन तैयार है. - अब मैदे की गोल लोई बना कर सूखे मैदे में लपेटकर छोटी-छोटी पतली पूरी बेल लें. - फिर पूरियों पर मोमोज का भरा...
Veg and non veg recipes,veg recipes,pure veg recipes,non veg recipes,juices,top 10 juice,top 10 shakes,top 10 recipes,top 10 non veg recipes ,easy recipes,very easy recipes, all type brakfast,all type lunch ,all type dinner,all type fast foods, easy fast food,all type ice creem,